धमतरी में दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस के आरोपियों का एक चौंकाने वाला रूप सामने आया है। तीन लोगों की हत्या के बाद जब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया, तो ये आरोपी पुलिस की गाड़ी में बैठकर आराम से पोज देते नजर आए। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आरोपियों के हाथ खून से सने हैं और उनकी शर्ट – पूरी तरह खून से लथपथ हैं। बावजूद इसके, उनके चेहरे पर न तो कोई डर है, न शर्म और न ही किसी की जान लेने का पछतावा है। ऐसे अपराधियों का यह बर्ताव न केवल कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता है, बल्कि पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
