100 बदमाश गिरफ्तार, रायपुर शहर में पुलिस बल अलर्ट पर

रायपुर। दीपावली त्यौहार के दौरान अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रायपुर पुलिस की सतर्कता एवं सजगता से विगत 02 दिवस में रायपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार कार्यवाही करते हुये लगभग 91 से अधिक आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा 06 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही 04 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्टके तहत वाहन जपती की कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन कर नवा रायपुर की सड़कों सहित अन्य नेशनल हाईवे सड़कों पर फटाखा फोड़ने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा विगत 02 दिवस लगातार दिन-रात ड्यिूटी पर उपस्थित होकर इलाक़े की सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधियों की धर पकड़ सहित अन्य कार्यवाही की गई।

रायपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही से विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराधों में कमी आयी है ल विगत दिनों घटित अपराध आज़ाद चौक (2 प्रकरण 4 आरोपी), डीडी नगर (1 प्रकरण 3 आरोपी) टिकरापारा (1 प्रकरण। 1 आरोपी ) तेलीबाँधा (1 प्रकरण 2 नाबालिग ) अभानपुर (1 प्रकरण 1 आरोपी ) चाकूबाजी की घटनाओं के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है.

चौकी सिलतरा में 1 प्रकरण चाकू से चोट पहुँचा कर एक मोबाइल फ़ोन और 1500 रुपए लूट की घटना घटित हुई थी जिसे पुलिस द्वारा दो घंटे के अंदर माल जप्त करते हुवे दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया उपरोक्त सभी प्रकरणों में पुलिस के द्वारा घटना के तत्काल बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ ही घायलों की इलाज के संबंध में भी विशेष ध्यान दिया गया और सभी प्रकरणों में पुलिस टीम लगाकर बेहतर इलाज का प्रबंध किया गया और AIIMS जैसे उच्च मेडिकल संस्थानों में ले जाकर बेहतर इलाज कराया गया और लगातार मॉनिटरिंग की गई वर्तमान में घायल सभी व्यक्ति सामान्य और खतरे से बाहर है।

पिछले रात्रि में भानपुरी में आगजनी के एक प्रकरण में तत्काल सक्रियता के साथ फ़ायरब्रिगेड टीम के साथ आग बुझायी गई ल आगामी 02 दिवस मातर एवं गौरा-गौरी उत्सव/विसर्जन हेतु पुलिस ने शांति पूर्ण सुरक्षित आयोजन एवं जन सहयोग की अपील की है lसाथ ही अवैध शराब का विक्रय / भंडारण न करने , उत्सव व विसर्जन के समय नशा न करने की भी अपील की गई है ल रायपुर पुलिस का सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों के विरुद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *