रायपुर। केंद्रीय समिति सदस्य रामधेर समेत 11 माओवादियों ने सोमवार को हथियार डाल मुख्यधारा में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि इन नक्सलियों के सरेंडर से तीन राज्यों के नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. इस आत्मसमर्पण को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज सुखद समाचार मिला, एमएमसी जोन के नक्सलियों की टीम ने पुनर्वास किया है. इसमें सीसी मेंबर रामधेर भी शामिल हैं. कार्रवाई में एके-47 समेत कई बड़े हथियार भी बरामद किए गए हैं. अब एमएमसी जोन पूरी तरह क्लियर हो गया है.
नशे के कारोबारियों को उपमुख्यमंत्री की चेतावनी
रायपुर में गिरफ्तार पंजाब के ड्रग पैडलरों के आईएसआई से कनेक्शन के सवाल पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस पर स्पष्टता हो जाने दीजिए. नशे का कारोबार करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी. कोई यह न सोचे कि पैसे कमाकर 6 महीने जेल में रहकर बच जाएंगे. आरोपियों की पूरी संपत्ति जब्त की जाएगी.

