साय सरकार के 2 वर्ष पूर्ण : डिप्टी सीएम साव बोले- हर वर्ग के सपनों को साकार करने का काम किया गया है…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीते दो साल उपलब्धियों से भरे रहे हैं. किसानों, युवाओं, महिलाओं, भूमिहीनों और गरीबों सहित हर वर्ग के सपनों को साकार करने का काम किया गया है. मोदी की गारंटी को जमीन पर उतारा गया है और जिस संकल्प के साथ सरकार बनी थी, उसे लगातार पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है.

बता दें, सरकार गठन के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने का निर्णय लिया गया था. बीते दो वर्षों में सरकार ने विकास, सुशासन और जनकल्याण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कई अहम फैसले किए हैं. दो साल पूरे होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर डिप्टी सीएम साव का बयान

वहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर डिप्टी सीएम ने बताया कि रविवार से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी. इस सत्र में ‘विजन 2047’ पर विशेष चर्चा होगी, वहीं ‘वंदे मातरम्’ पर भी चर्चा संभावित है. विजन 2047 पर विपक्ष के बहिष्कार को लेकर उन्होंने कहा कि बहिष्कार विपक्ष का निजी निर्णय है. विधानसभा चर्चा और संवाद का मंच है, ऐसे में जिम्मेदार विपक्ष को विकसित छत्तीसगढ़ पर होने वाली चर्चा में शामिल होना चाहिए.

बस्तर ओलंपिक के समापन पर अरुण साव का बयान

बस्तर ओलंपिक के समापन को लेकर अरुण साव ने कहा कि समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री शामिल होंगे. बस्तर ओलंपिक में 3.97 लाख युवाओं ने पंजीयन कराया, जबकि तीन हजार से अधिक खिलाड़ी पहुंचे. उद्घाटन समारोह में मैरी कॉम शामिल हुई थीं, वहीं समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया शिरकत करेंगे. उनके आगमन से बस्तर के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *