रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां नुआपड़ा डिविजन कमेटी के चार सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने 16 लाख रुपये नकद, 31 जिंदा कारतूस और अन्य विस्फोटक सामग्री समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले ये नक्सली लंबे समय से नुआपड़ा डिविजन कमेटी में सक्रिय थे और कई हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे थे। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव और सरकार की समर्पण नीति से प्रभावित होकर इन्होंने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
बरामद सामग्री का विवरण:
नकद राशि (16 लाख रुपये), गोला-बारूद (31 जिंदा कारतूस) दो खाली मैगजीन, 8 बीजीएल (BGL), और 12 बोर के राउंड्स, विस्फोटक (डेटोनेटर) इसके अलावा नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया हैं।