जगदलपुर। समाज सेवा के नाम पर संचालित NGOs को सीएसआर फंड दिलाने का लालच देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। बस्तर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस साइबर फ्रॉड के मुख्य आरोपी को कवर्धा से गिरफ्तार किया है।
इस तरह की बनाई गई थी योजना
बोधघाट थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के अनुसार, ‘मां शारदा लोक कला मंच’ NGO के संचालक मिनेश पाणिग्रही को आरोपी सूर्यकांत सोनी और उसके साथी दिब्येंदु सरकार ने सीएसआर फंड उपलब्ध कराने का झांसा दिया। ठगों ने योजना बनाकर NGO संचालक से उनका बैंक खाते से लिंक मोबाइल सिम, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक विवरण हासिल कर लिए।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने यह सिम वेस्ट बंगाल में बैठे एक अन्य आरोपी को भेज दिया। वहां सिम को सक्रिय कर प्रार्थी के बैंक खाते से ₹7,25,000/- रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए गए।
सिम स्वैप तकनीक का इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला सिम स्वैप टेक्निक के जरिए अंजाम दिया गया, जिसमें आरोपियों ने खाते की पूरी पहुंच अपने कब्जे में ले ली। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 46 वर्षीय आरोपित सूर्यकांत सोनी को उसके कवर्धा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
जांच टीम ने आरोपी के पास से ठगी में उपयोग किया गया वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उधर, पुलिस इस ठगी के वेस्ट बंगाल नेटवर्क और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में तेज़ी से जुटी हुई है।

