बीजापुर। भोपालपट्टनम के उल्लूर इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। वहीं तीन अन्य जवान घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी बीच भोपालपट्टनम के उल्लूर इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आने से जवान दिनेश नाग शहीद हो गए।
तीन अन्य घायल जवानों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज जारी है