दंतेवाड़ा में करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा, दो सहायक आयुक्त गिरफ्तार…

दंतेवाड़ा जिले से आदिमजाति कल्याण विभाग में करोड़ों रुपये का फर्जी टेंडर का खुलासा हुआ है। पुलिस ने विभाग के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह और पूर्व सहायक आयुक्त के.एस. मसराम को घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा दोनों अधिकारियों को रायपुर और जगदलपुर से गिरफ्तार किया है, आरोपियों को दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया है, वही विभाग के क्लर्क संजय कोड़ोपी को कार्रवाई की भनक लगते ही फरार है।

कलेक्टर द्वारा छानबीन से घोटाले का खुलासा हुआ

शिकायत मिलने पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आदिम जाति कल्याण विभाग में बीते 5 वर्षों में कराए गए कार्यो की जांच के लिए पाँच सदस्यीय समिति गठित की थी। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि करोड़ों रुपये के टेंडरों की निविदा प्रकिया में भारी गड़बड़ी की गई थी।

दंतेवाड़ा पुलिस ने तत्कालीन विभागीय अधिकारी आनंदजी सिंह, के.एस.मसराम और क्लर्क संजय कोडोपी के विरुद्ध बीएनएस की गैर-जमानती 6 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस घोटाले ने विभाग की कार्यप्रणाली और टेंडर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *