अवैध रूप से देशी शराब बेचती हुई 2 महिलाएं गिरफ्तार

उरला थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को अवैध रूप से देशी शराब बेच रही 2 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 16 हजार रुपये की देशी शराब जब्त की गई।

पेप्सी फैक्ट्री के पास रहने वाली सीमा बंछोर (50 वर्ष) और मीनाक्षी साहू (30 वर्ष) को 10.80 बल्क लीटर (60 पौवा) देशी मसाला शराब के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत 6000 रुपये बताई गई। पुलिस को खबर मिली कि पेप्सी कंपनी के पास उरला में सीमा बंछोर महिला अपने एक अन्य सहयोगी महिला के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बेंच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां दोनों महिलाएं एक पेड़ के किनारे शराब बेचते हुए मिली। दोनों महिलाएं उरला थाना क्षेत्र की रहने वाली है

बोरियों में रखी गई कुल 58 पौवा देशी शराब की शीशियाँ बरामद की गईं। दोनों महिलाओं से कुल 60 पौवा देशी मसाला शराब (10.800 बल्क लीटर), कीमत 6000 रुपये बिक्री की राशि 240 रुपये जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 334/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, दोनों महिलाओं को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इसी प्रकार खमतराई पुलिस ने बजरंग चौक रावांभाठा निवासी कलिन्द्री चौहान (33 वर्ष) को 92 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये आंकी गई, उसके पास से बिक्री की राशि 500 रुपये बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *