सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात को उसके घर पहुंच गया, यह घटना पुहपुटरा गांव की है।
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के तेलाई कछार निवासी युवक रात के समय चुपके से प्रेमिका के घर में घुस गया। इसी दौरान घरवालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के बाद गांव में एक सामाजिक पंचायत बुलाई गई, जिसमें मामला सुलझाते हुए प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से अब तक लखनपुर थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

