रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर नगर पालिक निगम को 100 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की अनुमति दे दी है। यह बॉन्ड अमृत योजना के तहत प्रोत्साहन (इंसेंटिव) प्राप्त करने के उद्देश्य से जारी किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसकी सहमति कुछ शर्तों के अधीन दी है। जिससे अब रायपुर नगर निगम शेयर मार्केट की तरह आम लोगों के लिए निवेश का जरिया बनने जा रहा है।
नगरीय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, नगर निगम रायपुर को बॉन्ड जारी करने से पहले सभी प्रशासनिक, तकनीकी और नियामक स्वीकृतियां प्राप्त करनी होंगी।


