रायपुर। ठीक दीवाली से पहले पुरानी बस्ती के लोगों को वक्फ बोर्ड की नोटिस का मामला अब गहरा गया है। भाजपा नेता संदीप शर्मा के ट्वीट से शुरू हुए विरोध के बाद अब विहिप बजरंग दल ने मंगलवार को वक्फ बोर्ड कार्यालय का घेराव किया। नोटिस प्राप्त 4 परिवार समेत आसपास के लोगों के साथ विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक के पास आफिस के सामने में रोड धरना दिया.
सभी हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नोटिस वापस लेने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि नोटिस वापस न होने पर आने वाले दिनों में आंदोलन और बड़ा किया जाएगा। रायपुर महानगर के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा, मंत्री बंटी कटरे ने एक बयान में बताया कि हिन्दुओ की जमीन छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अपनी जमीन होने का दावा कर रहा है।
इससे पहले सभी दल के कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ बैजनाथ धाम मंदिर मोती बाग में दोपहर 1:00 बजे एकत्रित होकर रैली के रूप में वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी। बीच रोड पर प्रदर्शन से शहर के मुख्य सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था तार तार हुई। लोगों को जाम से घंटों जूझना पड़ा। वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए आज वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज , सीईओ समेत कोई भी अधिकारी कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंचा। एक दो लिपिक और भृत्य ही रहे।

