गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जंगल से भारी मात्रा में आईईडी बनाने के लिए डम्प की गई सामग्री बरामद की है। नक्सली गरियाबंद जिले में सक्रिय उदंती एरिया कमेटी क्षेत्र में पुलिस पार्टी और ग्रामीणों को निशाना बनाने की फिराक में थे। इस बीच पुलिस के स्थानीय तंत्रों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार, थाना शोभा और थाना पायलीखण्ड (जुगाड़) क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगल क्षेत्रों में जमीन के नीचे बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री को छुपाकर रखा गया था। यह इलाका जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर है। बरामद सामग्री का उपयोग पुलिस पार्टी पर IED ब्लास्ट कर नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से किए जाने की आशंका जताई गई है।
स्थानीय सूचना तंत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के बाद 2 नवंबर 2025 को जिला पुलिस बल गरियाबंद के ऑपरेशन ग्रुप E-30 की संयुक्त टीम, थाना शोभा और पायलीखण्ड (जुगाड़) पुलिस के साथ सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई। कठिन पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान संदिग्ध स्थानों पर बीडीएस टीम की मदद से सघन जांच की गई।
सर्च के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीन के भीतर डम्प की गई सामग्री बरामद हुई। खुदाई करने पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षित तरीके से छुपाई गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, कुल 14 नग प्रेशर कुकर, इलेक्ट्रिक वायर, पटाखे, आईईडी बनाने का अन्य सामान और राशन सामग्री मिली। पुलिस के अनुसार, नक्सली इस सामग्री का उपयोग बड़े हमले की तैयारी के लिए कर रहे थे। पुलिस टीम ने मौके से बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत नष्ट करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी नक्सलियों की एक गंभीर और घातक योजना को विफल करने में महत्वपूर्ण सफलता है। यदि समय रहते कार्रवाई न होती, तो यह सामग्री किसी बड़ी वारदात का कारण बन सकती थी। पुलिस ने इसे क्षेत्र में नक्सल प्रभाव को कमजोर करने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि नक्सली स्थानीय ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाने और पुलिस की मूवमेंट पर हमला करने के मकसद से लगातार IED प्लांट कर रहे हैं। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं के मिलने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है।

