कुएं में गिरा शावक समेत 3 हाथियों का दल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

महासमुंद। महासमुंद जिले से लगाए बारनवापारा क्षेत्र के हरदी गांव में 3 हाथियों का दल विचरण के दौरान कुएं में जा गिरा. इस दल में एक शावक और तीन वयस्क हाथी शामिल हैं. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों मौके पर पहुंच गए. उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर बारनवापारा परिक्षेत्र एसडीओ कृष्णु चंद्राकर और उनकी टीम पहुंची.

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंकर लोगों को घटनास्थल से दूर किया, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जेसीबी मशीन की मदद से रैम्प बनाया गया, जिससे फंसे हुए शावक और हाथी को बाहर निकाला जा सके. रेस्क्यू के बाद सभी हाथी सुरक्षित रूप से जंगल की ओर लौट गए.

देखें रेस्क्यू का वीडियो

मौके पर वन विभाग की टीम ने 2 जेसीबी मशीन से रेस्क्यू अभियान चलाया. लगभग 3:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

बलौदा बाजार वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि हरदी गांव में एक शावक और दो हाथी के कुंए में गिरने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे. तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. हरदी गांव और टीम ने मिलकर हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वन टीम सतर्क है. गांवों में मुनादी कर हाथियों के करीब जाने से मना किया जा रहा है.

बता दें कि पिछले 15 से 20 दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल बारनवापारा क्षेत्र में विचारण कर रहा है. दीपावली पर्व के दिन ग्राम हरदी में वृद्ध कनकु राम को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला था. हाथियों की मौजूदगी से लगातार क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *