PCC चीफ बैज बोले – सड़क मरम्मत के लिए पैसे नहीं, डिप्टी सीएम साव के भांजे की तेरहवीं में PWD ने खर्च किए 90 लाख, AAP ने भी मांगा जवाब

रायपुर। कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए निजी कार्यक्रम का खर्च सरकारी खजाने से कराने का आरोप लगाया है और इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू के निधन के बाद तेरहवीं में 90 लाख रुपए का खर्च हुआ, जिसका भुगतान PWD विभाग ने किया है। आम आदमी पार्टी ने भी उपमुख्यमंत्री अरुण साव से जवाब मांगा है। वहीं इस मामले में PWD विभाग ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव या किसी भी निजी कार्यक्रम का कोई भुगतान नहीं किया है। कांग्रेस का आरोप और सोशल मीडिया में प्रसारित जानकारी तथ्यहीन एवं भ्रामक है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि निजी कार्यक्रम के लिए लगभग 90 लाख का पेमेंट हुआ। निजी कार्यक्रम के लिए सरकारी राशि का भुगतान क्यों हुआ। PWD विभाग के मंत्री के पास सड़क मरम्मत के लिए पैसे नहीं है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। किसी सड़क की मरम्मत के लिए 90 लाख दिया जाता सड़के ठीक होने की स्थिति में होती। इस पर डिप्टी अरुण साव को जवाब देना चाहिए। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है, इस पर जवाब आना चाहिए।

भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं, करेंगे आंदोलन : आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने भी डिप्टी सीएम अरुण साव से जवाब मांगा है। प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव वद्द आलम, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय और प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल ने उपमुख्यमंत्री साव से जवाब मांगते हुए कहा है कि जैसा कि मीडिया में खबरें आ रही है कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे के तेरहवीं के कार्यक्रम बेमेतरा में 97 लाख रुपए का भुगतान किया गया, जो पीडब्ल्यूडी के माध्यम से करवाया गया है। मतलब सरकारी पैसा खर्च किया गया है। आम आदमी पार्टी की मांग है कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव इस पर अपना स्पष्टीकरण दें कि क्या सही है और क्या गलत। इस तरह के भ्रष्टाचार को आम आदमी पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी और छत्तीसगढ़ की जनता के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल : आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भाजपा सरकार सिर्फ कार्यक्रमों में व्यस्त है। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। किसानों को सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही। क़ानून व्यवस्था खराब है। प्रदेश को भाजपा ने चाकूगढ़ बना दिया है। हर तरफ खुदी हुई सड़के हैं, लेकिन केंद्र के रिमोट से चलने वाले मुख्यमंत्री साय को यह सब नहीं दिखता। उन्हें प्रदेश में सुशासन ही दिखता है। पिछले 2 साल से प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *