बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र राज्यपाल को सौंपा है। बता दें कि जनवरी 2024 में राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति की थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद विधि विधायी विभाग ने पदस्थापना आदेश जारी किया था।
जगदलपुर के हैं मूल निवासी, जबलपुर हाईकोर्ट से प्रारंभ की वकालत
प्रफुल्ल एन भारत मूलत: जगदलपुर के रहने वाले हैं। विधि की डिग्री लेने के बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट से वकालत प्रारंभ की। पांच साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत करते रहे। इसी बीच छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना हुई। इसके बाद वे जबलपुर से बिलासपुर आ गए। यहां वकालत प्रारंभ की। महाधिवक्ता रविंद्र श्रीवास्तव के कार्यकाल में पहले पैनल लायर बने फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर कार्य प्रारंभ किया।
राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही महाधिवक्ता व अन्य विधि अधिकारियों के साथ ही उन्होंने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद निजी वकालत करते रहे। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक बार फिर उन्हें महाधिवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।


