रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आज से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने जा रही है। राज्य में 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना लागू हो रही है, जिससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी घोषणा विधानसभा के विशेष सत्र में की थी।
नई व्यवस्था के अनुसार, जिन घरेलू उपभोक्ताओं की मासिक खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें पूरे 200 यूनिट पर हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। हालांकि, उपभोक्ता यदि 201 यूनिट भी बिजली खर्च करते हैं, तो वे इस योजना के दायरे से बाहर हो जाएंगे।
सरकार के अनुसार, इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 36 लाख घरेलू उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे। वहीं, 200 से 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी आगामी एक वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा, जिससे अतिरिक्त 6 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना है। इन उपभोक्ताओं को यह एक वर्ष की छूट इसलिए दी जा रही है, ताकि वे इस अवधि में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों में सोलर प्लांट स्थापित कर सकें।
गौरतलब है कि लगभग चार महीने पहले, 1 अगस्त 2025 को सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व भूपेश सरकार की 400 यूनिट सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया था। नई नीति के साथ अब सीमा फिर से बढ़ाकर 200 यूनिट कर दी गई है, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को राहत मिलने जा रही है।

