प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2023 के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया 8 से…

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों का सत्यापन 8 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। यह प्रक्रिया विज्ञान महाविद्यालय रायपुर परिसर में स्थित क्षेत्रीय अपर संचालक (रूसा) कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो पालियों में संपन्न होगी।

आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग डॉ. संतोष देवांगन ने बताया कि 430 पदों के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन हेतु बुलाया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के 538 (164 महिला, 374 पुरुष), अन्य पिछड़ा वर्ग के 190 (56 महिला, 134 पुरुष), अनुसूचित जाति वर्ग के 159 (46 महिला, 113 पुरुष) और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 419 (123 महिला, 296 पुरुष) अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा 91 दिव्यांग और 206 भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी भी सत्यापन में शामिल होंगे।

सत्यापन के लिए आठ समितियाँ गठित

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए आठ समितियाँ गठित की हैं। इन समितियों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं। समितियाँ 8 से 12 दिसंबर तक निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का परीक्षण करेंगी।

संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.cg.gov.in पर उपलब्ध हैं। विभाग के अनुसार यह प्रक्रिया भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और चयन कार्य समय पर पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *