NHM कर्मचारी संघ ने नए स्वास्थ्य संचालक सह मिशन संचालक से की मुलाकात, लंबित मांगों को लेकर की चर्चा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने राज्य के नए स्वास्थ्य संचालक एवं मिशन संचालक, आईएएस संजीव झा से औपचारिक मुलाकात की। हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद संजीव झा ने स्वास्थ्य संचालक और मिशन संचालक, एनएचएम का पदभार संभाल लिया है।

पदभार ग्रहण के उपरांत एनएचएम कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल नवा रायपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर-19 भवन पहुंचा, जहां उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान संघ ने संगठन की लंबित मांगों और कर्मचारी हितों से संबंधित मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा की।

प्रतिनिधियों ने बताया कि हाल ही में एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि हड़ताल अवधि में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

सौजन्य भेंट में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, प्रदेश महासचिव कौसलेश तिवारी, प्रवक्ता पुरन दास, दिनेश चंद्र खर्कवाल, संतोष कुमार चंदेल, डॉ. आलोक कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *