रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड एक बार फिर जोर पकड़ रही है। बढ़ती शीतलहर से आम लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम रायपुर ने राजधानी के 2 दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है।
कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से महादेवघाट रायपुरा, महोबा बाजार, चंगोरा भाठा बाजार, ब्रम्हदेईपारा खमतराई, जयस्तंभ चौक, कलेक्टर ऑफिस स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक, नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोती बाग, डंगनिया पानी टंकी स्कूल, शंकर नगर चौपाटी, तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव), अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव सहित कई प्रमुख स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था की है।
जोन-9 कार्यालय परिसर के पास मोवा तथा अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर भी अलाव उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
नगर निगम ने बताया कि पूरी शीतलहर अवधि के दौरान सभी जोन कार्यालयों की टीम प्रतिदिन विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाकर लोगों को ठंड से राहत उपलब्ध कराती रहेगी।

