रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर तक नए विधानसभा भवन में आयोजित होगा। सत्र की तैयारियों को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि सरकार विजन 2047 के अनुरूप काम कर रही है और विपक्ष के हर प्रश्न का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा—“हमारी सरकार सोने वाली नहीं, काम करने वाली सरकार है।”
छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मंत्री वर्मा ने इसे उपलब्धियों से भरा कार्यकाल बताया। उनके अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कम समय में मोदी गारंटी को पूरा कर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और सभी विभागों को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने दावा किया कि दो वर्षों में राज्य में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं।
SIR को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए टंकराम वर्मा ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सभी के लिए आवश्यक है और समाज के हित में है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है और वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

