एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार

दुर्ग। भिलाई स्थित कल्याण कॉलेज में हुए उपद्रव के मामले में फरार चल रहे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आकाश कनौजे की गिरफ्तारी नागपुर से की गई, जिसके बाद उसे दुर्ग लाकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

दरअसल, कल्याण कॉलेज में प्रिंसिपल ऑफिस में घुसकर कार्यालयीन पेपर को नुकसान पहुंचाने और नेम प्लेट पर स्याही फेंकने, प्रिंसिपल को जूते की माला पहनाने के मामले में आकाश कनौजे सहित 06 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद पूर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि पिछले दिनों एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कल्याण कॉलेज पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया था। इतना ही नहीं, प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें जूते की माला पहनाने की भी कोशिश की गई। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे और उसके साथियों ने शासकीय दस्तावेजों पर स्याही डालकर अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया और कागजात भी फाड़ दिए।

जिसको देखते हुए कल्याण कॉलेज प्रबंधन की तरफ से शासकीय कार्य में बाधा और स्याही फेंकने के मामले में एनएसयूआई के आकाश कनौजे समेत 06 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर दुर्ग पुलिस ने विवेचना करते हुए 02 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से ही आकाश कनौजे फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कनौजे नागपुर में देखा गया है। पुलिस की एक टीम नागपुर पहुंची और आकाश कनौजे को नागपुर से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *