रायपुर। राजधानी में नए साल से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा इलाके में स्थित JD फॉर्म हाउस में रायपुर पुलिस ने दबिश देकर प्राइवेट पार्टी कर रहे 21 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नशे में धुत पाए गए। सभी युवक-युवतियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा पिरदा स्थित जेडी फाॅर्म हाउस में प्राइवेट पार्टी संचालित की जा रही थी। इस पार्टी में युवक-युवतियां मिलाकर कुल 21 लोग शामिल हुए थे। फ़ार्म हाउस पार्टी में अवैध नशे और अवैध बंदूक को रखने की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना की टीम मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की।
एसएसपी ने कहा – जारी रहेगी कार्रवाई
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि फॉर्म हाउस में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आगामी नए वर्ष को देखते हुए ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
गिरफ्तार हुए युवक
(01) देवेन्द्र साहू पिता परसराम साहू उम्र 27 साल निवासी टेकारी थाना विधानसभा जिला रायपुर।
(02) गौरव जोशी पिता दिनेश्वर जोशी उम्र 28 साल निवासी करबला पारा चौबे कालोनी थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
(03) वैभव पाठक पिता सियाराम पाठक उम्र 20 साल निवासी चंगोराभाठा गणपति विहार कालोनी थाना डीडी नगर जिला रायपुर।
(04) मनीष वर्मा पिता गणेश वर्मा उम्र 26 साल निवासी कुन्दरा पारा मांढर थाना विधानसभा जिला रायपुर।
(05) निखिल वर्मा पिता द्वारिका वर्मा उम्र 21 साल निवासी कुन्दरा पारा मांढर थाना विधानसभा जिला रायपुर
(06) जय प्रकाश महेश्वरी पिता सगुनदास महेश्वरी उम्र 19 साल निवासी भुरकोनी थाना विधानसभा जिला रायपुर।
(07) दीपक धीवर पिता संजय धीवर उम्र 28 साल निवासी छपोरा थाना विधानसभा जिला रायपुर।
(08) विकास दास मानिकपुरी पिता विरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी कुन्द्रापारा सुखवारी बाजार गुढियारी थाना गुढियार जिला रायपुर।
(09) रितिक मिश्रा पिता ज्ञानेन्द्र मिश्रा उम्र 25 साल निवासी जीवन विहार तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
(10) रुपेन्द्र सिंह ठाकुर पिता कुबेर सिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी प्रोफेशर कालोनी सादना भवन के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।
- (11) तनजीत प्रित सिंह पिता इंदर पाल सिंह उम्र 22 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
(12) आलोक धर दीवान पिता स्व० नागेन्द्र दीवान उम्र 25 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।
(13) शिवम आर्या पिता स्व० नेहरु लाल आर्या उम्र 28 साल निवासी जीवन विहार कालोनी तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
(14) हरिओम दूबे पिता लक्ष्मीकांत दूबे उम्र 26 साल निवासी जीवन विहार कालोनी तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
(15) देवांश ठाकुर पिता टिकेन्द्र ठाकुर उम्र 23 साल निवासी सुंदर नगर थाना डी डी नगर जिला रायपुर।
(16) 07 महिला।

