रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया। PMLA कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। वहीं बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रहीं सौम्या चौरसिया को दो दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश किया है, जहां कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी थी। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज ED ने सौम्या को कोर्ट में पेश किया। वहीं पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को भी ED ने कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 3 तीन की ईडी रिमांड पर भेजा गया।
ED ने पप्पू बंसल उर्फ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, तांत्रिक केके श्रीवास्तव और कारोबारी अनवर ढेबर के होटल मैनेजर दीपेन चावड़ा के बयान के आधार पर सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। ED को सौम्या, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर-चैतन्य बघेल के बीच हुई चैट्स में कई अहम सबूत भी मिले हैं। ED की जांच में पता चला है कि सौम्या चौरसिया को लगभग 115.5 करोड़ रुपए की POC मिली थी। इसके अलावा डिजिटल रिकॉर्ड, जब्त सामग्री और लिखित बयानों के रूप में सबूत इकट्ठा किए गए। सबूतों से यह साबित होता है कि सौम्या चौरसिया शराब सिंडिकेट की एक सक्रिय मेंबर थीं।

EOW की FIR में पहले से जेल में बंद है निरंजन दास
पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को प्रोडक्शन रिमांड में लेने ईडी ने कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 3 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया। अब प्रवर्तन निदेशालय सौम्या चौरसिया से मिले इनपुट के आधार पर निरंजन दास से पूछताछ करेगी। बता दें कि निरंजन दास पहले से ही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा दर्ज शराब घोटाले की एफआईआर में जेल में बंद है। अब ईडी की एंट्री के बाद इस मामले में जांच का दायरा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

