रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा नवंबर 2025 का परिणाम दिनांक 19 दिसंबर 2025 को घोषित किया गया। छात्र अपने परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://www.sos.cg.nic.in एवं https://www.result.cg nic.in पर देख सकते हैं।
हाई स्कूल परीक्षा में कुल 12694 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिसमें से 11665 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 03 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। इस प्रकार 11662 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया।
हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 9681 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिनमें से 9034 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 1733 छात्र RTD योजना के अंतर्गत सम्मिलित हुए। 04 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है, जबकि 7297 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया। हाई स्कूल परीक्षा में 43.44 प्रतिशत तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा में 59.44 प्रतिशत छात्र सफल घोषित किए गए हैं।
अनुत्तीर्ण छात्र आगामी परीक्षा मार्च अप्रैल 2026 के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केंद्र में सामान्य शुल्क के साथ दिनांक 15 जनवरी 2026 तक एवं विलंब शुल्क के साथ दिनांक 18 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.

