रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन ने कलेक्टर सभाकक्ष में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सीएसपीडीसीएल एवं बैंक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में सीईओ ने बैंक प्रतिनिधियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभ दिलाया जाए। साथ ही सभी संबंधित जानकारियां ग्रुप्स में साझा करने को कहा, जिससे अन्य विभाग समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई कर सकें।
सीईओ श्री बिश्वरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों से जुड़ी एक महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए सभी अधिकारी इसे प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करें और लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने तथा लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को निर्बाध रूप से लाभ मिल सके।
उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि योजना से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए हितग्राहियों का पूर्ण सहयोग करें। छोटे-छोटे कारणों से प्रकरण निरस्त न किए जाएं। साथ ही पूरी जानकारी के साथ बैठकों में शत प्रतिशत उपस्थित रहें।
बैठक में बिजली विभाग को भी निर्देशित किया गया कि योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण कर लक्ष्य हासिल किया जाए। इस अवसर पर एलडीएम मोहम्मद मोफीज सहित सीएसपीडीसीएल एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

