रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम अंतर्गत अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में मतदाताओं से प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान दावा-आपत्ति प्राप्त करने, उनके परीक्षण, समयबद्ध निराकरण एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचक नामावली को अद्यतन रखने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं विश्वसनीय निर्वाचक नामावली सुनिश्चित करना रहा।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन ठाकुर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहें।

