राजनांदगाँव। आज राजनांदगाँव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई,जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार,मध्यप्रदेश के कार में 7 लोग सवार थे,जो नागपुर की तरफ से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे,इस दौरान कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई,हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है..
मृतक उज्जैन घूमने के बाद छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा जगन्नाथपुरी जा रहे थे।
मृतकों में से पांच की पहचान हुई है—आकाश मौर्य (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34) (सभी मध्य प्रदेश निवासी) और संग्राम केसरी (ओडिशा निवासी) के रूप में की गई।