मंदिर से लौट रही स्कूटी सवार छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत

रायपुर। बीती शाम टाटीबंध स्थित मंदिर से श्रीकृष्ण के दर्शन कर लौट रही छात्राओं की दुपहिया को चंदनीडीह मोड़ के पास यू-टर्न लेते ही सामने से आए ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक छात्रा ट्रक के पहिये के सामने गिर गई और गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई।

छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियाँ बाल-बाल बच गई। मृतका की पहचान बेमेतरा निवासी भूमि चंद्राकर (19 वर्ष) के रूप में हुई है। सहेली छात्राएँ सदमे में हैं और भूमि चंद्राकर के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही हैं।

टाटीबंध इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। पुलिस ने पहले ही यातायात व्यवस्थित रखने के लिए कई इंतजाम किए थे।
थाना आमानाका टीआई प्रभारी सुधांशु बघेल के अनुसार भूमि रायपुर में रहकर एनडीए की तैयारी कर रही थी। उसके पिता शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। फोन पर हादसे की सूचना मिलने पर परिवार बेमेतरा से रायपुर के लिए रवाना हो गया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

टीआई के अनुसार छात्राएँ इस्कॉन मंदिर से निकली थीं और शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच चंदनीडीह के पास रायपुर की ओर यू-टर्न ले रही थीं। इस दौरान यू-टर्न लेने वालों का ट्रैफिक रोका गया था, लेकिन हड़बड़ी में उन्होंने दुपहिया आगे बढ़ा दी। सामने से आए ट्रक ने दुपहिया को टक्कर मार दी और तीनों सहेलियाँ गिर गईं। भूमि ट्रक के पहिये की चपेट में आ गई और उसकी मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *