जगदलपुर। जगदलपुर में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मेडिकल स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों मृतक डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 2021 बैच के छात्र थे।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा परपा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि अंकित दानी और आलिया डिमरापाल मेडिकल कालेज के छात्र थे। दोनों बाइक पर सवाल होकर जगदलपुर से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ढाबे के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दोनों बाइक से जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं आलिया को चिंताजनक हालत में तुरंत डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में मृत अंकित भिलाई का रहने वाला था, जबकि आलिया रायपुर की निवासी थी। दोनों 2021 से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

