रायपुर। राजधानी रायपुर के चंगरोभाठा क्षेत्र से मंगलवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. शादीशुदा महिला की घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.
हत्या या आत्महत्या?… जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना के बाद डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची है. शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचानाम कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि मृतिका का 3 साल का बच्चा भी है. शव पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही खुलासा होगा कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है.

