रायपुर के खमतराई इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। राजस्थान निवासी राहुल राजपूत सिंह (उम्र 21 वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना बीती रात गणेश विसर्जन के दौरान हुआ है, घटना के बाद इलाके में शोक और सन्नाटा फैल गया।
पुलिस ने SDRF के साथ मिलकर सुबह सर्च ऑपरेशन कर राहुल का शव तालाब से बरामद किया। खमतराई पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब यह जांच की जा रही है घटना हत्या है या फिर कुछ और है पता नहीं चल पाया है।

