बस्तर जिले के किलेपाल में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कारों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई, इस दुर्घटना में कार सवार दो युवक अंदर ही फंसकर जिंदा जल गए,भीषण आग में जल जाने से उनके शव पहचान में नहीं आ रहे थे, वहीं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।
हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ जब जगदलपुर से दंतेवाड़ा जा रही बोलेरो और दंतेवाड़ा से आ रही कार आमने-सामने टकरा गई, कार की पिछली सीट पर बैठा युवक अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन आगे की सीट पर बैठे ड्राइवर और युवक कार से बाहर नहीं निकल पाए जिससे दोनों ही युवकों की भीषण आग की लपटों में मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची, आग की लपटें इतनी तेज थी कि घंटों मशक्कत के बाद आग पे काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी
बोलेरो और कार में सवार अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं,
घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, पुलिस दोनों घायलों युवकों से हादसे के बारे में पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

