जगदलपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना उसूर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेलाकांकेर में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी है.
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक, यह वारदात दिनांक 24 अक्टूबर 2025 की देर रात हुई. माओवादियों के एक समूह ने ग्राम नेलाकांकेर निवासी रवि कटटम (पिता कन्ना, उम्र 25 वर्ष) और तिरूपति सोढी (पिता नरसा, उम्र 38 वर्ष) को निशाना बनाया और धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी.
शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू
सूत्रों के मुताबिक घटना की सूचना आज शनिवार की सुबह थाना उसूर में प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें आवश्यक कानूनी कार्रवाई तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन जारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की तस्दीकी की जा रही है और इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले माओवादियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों द्वारा आसपास के पूरे इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन (तलाशी अभियान) शुरू कर दिया गया है. पुलिस इस दोहरी हत्या के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

