बीजापुर। जिले के स्पोर्ट्स एकेडमी के होनहार युवा खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है. यह पूरे जिले के लिए गर्व और उत्साह का क्षण है।
मेडल की चमक और राष्ट्रीय मंच की तैयारी!
हमारे युवा एथलीटों ने कड़े मुकाबले में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण सिल्वर मेडल अपने नाम किए:
अंडर-19 गर्ल्स टीम: सिमरन खलको, पायल पूनेम, पुष्पलता दीवान और लक्ष्मी वाचम ने अपनी एकजुटता और बेहतरीन कौशल से टीम को सिल्वर मेडल दिलाया.
अंडर-17 बॉयज़ टीम: साई आगड़े, प्रकाश अंद्रिक और शेख रिज़वान की टीम ने भी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए सिल्वर मेडल जीतकर बीजापुर का झंडा बुलंद किया.
दिल्ली में गूंजेगा बीजापुर का नाम!
इन शानदार सफलताओं के बीच, हमारे चार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ट्रायल्स के लिए जगह बनाकर बीजापुर को एक नई पहचान दी है.
गर्ल्स वर्ग (U-19): सिमरन खल्को, पायल पूनेम और लक्ष्मी वाचम.
बॉयज़ वर्ग (U-17): साई आगड़े.
ये सभी खिलाड़ी अब आगामी जनवरी माह में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी: प्रतिभा का केंद्र
यह उपलब्धि बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी में चल रहे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का प्रमाण है. कोच युवराज देव और मनीष बघेल के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने न केवल पदक जीते हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी दावेदारी भी पेश की है.
पूरे क्षेत्र में इन चैंपियंस की उपलब्धि से गौरान्वित महसूस कर रहे है. हमारी शुभकामनाएं इन युवा सितारों के साथ हैं जो जल्द ही राष्ट्रीय पटल पर बीजापुर का नाम रौशन करेंगे.

