BJP ने SIR सर्वे में गड़बड़ी का लगाया आरोप, कहा…BLO घर-घर नहीं जा रहे, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर सर्वे पर लगातार सवाल उठ रहे है। अब भाजपा ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है। बीजेपी ने सर्वे में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत की है। बीजेपी का आरोप है कि बीएलओं को घर-घर जाकर सर्वे कर फार्म अपलोड करना है। लेकिन बीएलओं घर तक पहुंच ही नही रहे है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर का कार्य जारी है। बीएलओं पर मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश है। लेकिन इस सर्वेक्षण कार्य में प्रदेश के कई जिलों से गंभीर लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। अभी तक कई इलाकों में बीएलओं मतदाताओं के घर तक नही पहुंच पाये है। ऐसे में बीजेपी की निर्वाचन आयोग संपर्क समिति ने सर्वे की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होने की बात की कही है।

समिति का आरोप है कि कई जिलों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। भाजपा का आरोप है कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट को पहचान पत्र जारी किए जाने थे। लेकिन अब तक अधिकांश जिलों में एक भी पहचान पत्र नहीं दिया गया है। वहीं बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी कई जगहों पर बीएलओ सिर्फ एक स्थान पर बैठकर मतदाताओं को फॉर्म बांट रहे हैं।

बीजेपी की निर्वाचन आयोग संपर्क समिति ने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है और इससे हजारों नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस मामले की शिकायत करते हुए भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि अनियमितता करने वाले बीएलओं पर कार्रवाई की जाए और सर्वे की निगरानी कड़ाई से की जाए, ताकि मतदाता सूची की विश्वसनीयता प्रभावित न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *