छठव्रतियों ने चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन महादेव घाट पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

रायपुर। छठ व्रती ने चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन आज सोमवार संध्या को खारुन नदी के महादेव घाट पर डूबता हुवे सूर्य को अर्घ्य दिया । बड़ी संख्या में श्रदालु महादेव घाट पहुंचे और डूबते हुवे सूर्य की पूजा-अर्चना किया । चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन कल मंगलवार अक्टूबर 28 को उषा अर्घ्य के साथ होगा.

छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट, रायपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ व्रती चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन आज को खारुन नदी के महादेव घाट पर डूबता हुवे सूर्य को अर्घ्य दिया गया । छठ महापर्व उत्तर भारतीय समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है। उषा अर्घ्य मंगलवार अक्टूबर 28 को होगा.

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, काँग्रेस नेता आर पी सिंह, भारतीय जनता पार्टी के नेता रवींद्र सिंह एवं अन्य गण्यमान लोग आज महादेव घाट पर छठ पूजा में शामिल हुवे।
एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 27 अक्टूबर को संध्या में महादेव घाट पर आयोजित किया गया । अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका स्वाती मिश्रा (मुंबई) के द्वारा महादेव घाट पर छठ गीतों के प्रस्तुति दी गई ।

लोकधारा के मशहूर कलाकार तिलक राजा साहू और केशरी साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सोनाली एवं तरुण चोपड़ा टीम, प्रयागराज के द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। महादेव घाट पर आज ध्या में महाआरती का आयोजन भी किया गया.

अतिथियों का समिति के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर आयोजन प्रमुख राजेश कुमार सिंह, उप प्रमुख कन्हैया सिंह, सन्तोष सिंह, प्रचार-प्रसार सचिव ब्रजेश सिंह, सह सचिव राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, रवींद्र सिंह, मुक्तिनाथ पांडे, शशि सिंह, परमानंद सिंह, रामकुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह गौतम, अजय शर्मा, वेद नारायण सिंह कुशवाहा, जयंत सिंह, जय प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, संजीव सिंह, रामविलास सिंह, सन्तोष सिंह, सरोज सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, मदनलाल विश्वकर्मा एवं अन्य सदस्यों उपस्थिति थे। आयोजन प्रमुख राजेश कुमार सिंह, उप प्रमुख कन्हैया सिंह, सन्तोष सिंह, प्रचार-प्रसार सचिव ब्रजेश सिंह और सह सचिव राकेश सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *