रायपुर। बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में 28 राउंड तक चली मतगणना के बाद परिणाम साफ़ हो चुका है. भाजपा उम्मीदवार और छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने 51,936 वोटों से राजद उम्मीदवार रेखा कुमारी को पटखनी दी है. नितिन नबीन को कुल 98,299 वोट मिले हैं.
देखिए बांकीपुर सीट पर किसे कितने वोट मिले ?

2020 में भी नितिन नबीन ने लहराया था परचम
बांकीपुर सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा के नितिन नबीन ने जीत हासिल की थी. बांकीपुर सीट पर हार जीत का अंतर 39036 वोट का रहा था. पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा को हराया था. बांकीपुर में 2020 के चुनाव में 35.91% मतदान हुआ था. चुनाव में 59.05% वोट पाकर पहले नंबर पर भाजपा रही थी.

