रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जापान और दक्षिण कोरिया के दस दिवसीय प्रवास पर रवाना हुए। मुख्यमंत्री जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रवास नए अवसरों के द्वार खोलेगा
उन्होंने कहा –”छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति के साथ तेजी से औद्योगिक विकास और निवेश का केंद्र बन रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबके स्नेह और मंगलकामनाओं से यह प्रवास निश्चित ही प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन की दिशा में नए अवसरों के द्वार खोलेगा।”