बाइकर अवतार में नजर आए CM साय, रेड टी शर्ट, गॉगल और हेलमेट लगाकर की राइडिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूरा प्रदेश उत्सव के रंग में सराबोर है। राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में रजत जयंती महोत्सव के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाइकर अवतार में नजर आ रहे हैं। रेड शर्ट, स्टाइलिश गॉगल और दमदार बाइक पर सवार मुख्यमंत्री का यह अंदाज़ युवाओं को काफी पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर छाए ‘बाइकर सीएम’

वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रोफेशनल राइडिंग गियर में हाई-CC बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। उनका यह नया रूप युवाओं में चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में साय अपने खास अंदाज़ में युवाओं को सेफ राइडिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ने का संदेश देते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं- “रफ्तार सड़कों पर नहीं, रेसिंग ट्रैक पर होगी। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है।”

रायपुर में सुपर क्रॉस रेसिंग चैम्पियनशिप की तैयारी

मुख्यमंत्री का यह वीडियो दरअसल उस सुपर क्रॉस रेसिंग चैंपियनशिप से जुड़ा है, जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन कर रही है। यह आयोजन 8 और 9 नवंबर को रायपुर के बूढ़ातालाब आउटडोर स्टेडियम में होगा। तीन साल बाद राजधानी रायपुर फिर से देशभर के प्रोफेशनल बाइकर्स के रोमांचक स्टंट और रेसिंग का गवाह बनेगी। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाइकर्स हिस्सा लेंगे, जबकि 20 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

‘सेफ रेसिंग, सेफ ड्राइविंग’ पर केंद्रित आयोजन

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि इस बार आयोजन की थीम “सेफ रेसिंग और सेफ ड्राइविंग” रखी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को असुरक्षित रेसिंग से रोककर उन्हें सुरक्षित और प्रोफेशनल ट्रैक पर रेसिंग के लिए प्रेरित करना है।

इसी थीम के तहत सोनपुर (पाटन) में प्री-इवेंट ट्रेनिंग सेशन चल रहा है, जिसमें रोजाना छत्तीसगढ़ के 10 बाइकर अपनी राइडिंग स्किल्स को निखार रहे हैं।

टिकट और प्राइज मनी

8 और 9 नवंबर के लिए 3 हजार टिकटें ऑनलाइन बिक्री के लिए जारी की जाएंगी। टिकट की कीमत ₹499 प्रति टिकट तय की गई है। विजेताओं को कुल ₹5 लाख रुपए तक की प्राइज मनी प्रदान की जाएगी। अब तक 108 नेशनल लेवल बाइकर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिनमें देश के शीर्ष सुपर क्रॉस राइडर्स शामिल हैं।

रायपुर तैयार, रोमांच अपने चरम पर

बूढ़ातालाब आउटडोर स्टेडियम को एक अत्याधुनिक मोटर रेसिंग ट्रैक में बदला जा रहा है। दो दिनों तक रायपुर में रफ्तार और एडवेंचर का संगम देखने को मिलेगा। रजत जयंती समारोह के इस खास मौके पर आयोजित सुपर क्रॉस रेसिंग चैम्पियनशिप न सिर्फ छत्तीसगढ़ की खेल संस्कृति को नई पहचान देगी, बल्कि युवाओं में मोटर स्पोर्ट्स के प्रति जागरूकता और सुरक्षित ड्राइविंग की भावना को भी मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *