रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज रायपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे और बस्तर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए पुलिस जवानों का हालचाल जाना. उन्होंने जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और चिकित्सकों से उनके उपचार की विस्तृत जानकारी ली.
परिजनों से चर्चा और हौसला अफजाई
भैरमगढ़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान आईईडी विस्फोट में एएसआई जनार्दन कोर्राम, आरक्षक रमलू हेमला, और आरक्षक सोमदेव यादव घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल रायपुर भेजा गया था. श्री शर्मा ने घायल जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि शासन-प्रशासन हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ा है. उन्होंने दिवंगत हुए उनके साथी जवानों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की.
बेहतर उपचार के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायल जवानों के बेहतर उपचार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा में उनका बलिदान और साहस अनुकरणीय है.

