डिप्टी सीएम अरुण साव ने निर्वाचन आयोग के फैसले का किया स्वागत

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर के 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी मतदाता सूची एसआईआर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर 28 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रेस कांफ्रेंस लेंगे। SIR के इस फैसले का उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे मतदाता सूची दुरुस्त होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि SIR की शुरुआत 28 अक्टूबर से 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में की जाएगी। इसमें छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुड्डुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

आयोग ने बताया कि इन राज्यों में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू होगा और 7 फरवरी को खत्म होगा। 103 दिन के प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि आज रात से ही इन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, शास्त्री चौक, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *