रायपुर। राज्य में आए दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी अरुण देव गौतम ने रविवार, 17 अगस्त को रेंज के अधिकारियों की बैठक ली। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।
डीजीपी ने अधिकारियों को सख्ती बरतने और फील्ड में उतरकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक मुख्य रूप से राज्य में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर थी। डीजीपी ने इन घटनाओं पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि अब तुरंत सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि जनता को हर रेंज में पुलिस की मौजूदगी महसूस हो सके।
बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश
राजपत्रित अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में उतरें और जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
नशे के कारोबार और उसमें शामिल युवाओं पर विशेष अभियान चलाया जाए।
अब पुलिस का होगा आक्रामक मोड
डीजीपी की इस इमरजेंसी मीटिंग के बाद साफ संकेत मिल रहे हैं कि पुलिस अब आक्रामक मोड में काम करेगी। प्रदेश में अपराध और नशे पर नकेल कसने के लिए कड़े अभियान चलाए जाएंगे और चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।