जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र से गुजर रही ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई. इस हादसे में रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब ई-रिक्शा चांपा से बम्हनीडीह की ओर जा रहा था. रिक्शा में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.
मृतक की पहचान मालखरौदा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक रोजी-रोटी के सिलसिले में हैदराबाद गया हुआ था और ट्रेन से उतरने के बाद अपने परिवार के साथ गांव लौटने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

