पुलिस को धमकी देने वाले करणी सेना अध्यक्ष पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी भी जल्द

रायपुर। रायपुर पुलिस ने क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज की है। शेखावत ने सोशल मीडिया में लाइव आकर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकालने का विरोध किया था। इसके साथ ही उसने तोमर की कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों और निरीक्षक योगेश कश्यप के साथ ही एसएसपी का नाम लेकर घर में घुसने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद मौदहापारा थाने में पुरानी बस्ती थाने के पूर्व थानेदार योगेश कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

गौरतलब है कि रायपुर के हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई को लेकर करणी सेना लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। रायपुर पुलिस ने फरार विरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद जुलूस निकाले जाने को लेकर करणी सेना पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जता रही है। इस पूरे मामले को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लाइव आकर राजधानी रायपुर पुलिस को सीधे धमकी दी थी। उन्होने विरेंद्र तोमर के साथ हुए कार्रवाई के बाद जुलूस निकालने का विरोध किया था।

इसके साथ ही उसने तोमर की कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों और रायपुर एसएसपी के घर में घुसने की धमकी दी थी। इस पूरे मामले पर अब रायपुर पुलिस ने अध्यक्ष राज शेखावत पर एक्शन लेते हुए अपराध दर्ज किया है। शेखावत की धमकी के बाद मौदहापारा थाने में पुरानी बस्ती थाने के पूर्व थानेदार योगेश कश्यप ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया है।

जिसके बाद मौदहापारा पुलिस ने 15 नवंबर को एफआईआर दर्ज की है। वहीं एफआईआर के बाद राज शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिर धमकी दी है। आपको बता दें कि वीरेंद्र तोमर रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराधी कोई भी हो नहीं छोड़ा जाएगा। चाहे कोई भी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *