रायपुर। भारतीय रेलवे बोर्ड ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन अधिकारियों के पदों में बदलाव किए हैं। इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, अनूप कुमार सतपथी को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) का नया प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर (PCSO) नियुक्त किया गया है। वे यह जिम्मेदारी WCR के रिक्त HAG/IRTS पद का उपयोग करते हुए संभालेंगे।
वर्तमान में SECR में PCSO के पद पर कार्यरत एस.सी. चौधरी का स्थानांतरण ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) कर दिया गया है, जहां वे अपने पद के साथ कार्यरत रहेंगे।
इसके अलावा अरविंद कुमार राजक, जो अभी HAG/IRTS पद के समकक्ष PCCM (CHOD) के रूप में तैनात थे, उन्हें अब वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) में रिक्त SAG/IRTS पद पर PCCM (CHOD) के रूप में भेजा गया है।


