नई जमीन गाइडलाइन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा-

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमीन की गाइडलाइन बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अव्यावहारिक आदेश है, जिसे वापस नहीं लिया जा रहा है। प्रदेश रजिस्ट्री रुक गई है, लोग जमीन न खरीद पा रहे, न बेच पा रहे हैं। इसका मतलब बहुत बड़ा खेल होने वाला है। व्यापारी भी आंदोलनरत हैं। इसके अलावा भूपेश बघेल ने SIR, संचार साथी ऐप समेत अन्य मुद्दों पर भी बयान दी है।

SIR को लेकर बघेल ने साधा निशाना

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि SIR ने कितने BLO की जान ले ली। निर्वाचन आयोग ने नींद से जागकर 7 दिन का समय बढ़ाया है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी में अभी चुनाव तो नहीं है, फिर एक ही महीने का समय क्यों नहीं दिया गया?

BLO पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं, आत्महत्याएं हो रही हैं। कई लोग मानसिक दबाव में होंगे। घुसपैठियों की संख्या कितनी है, कोई राज्य नहीं बता रहा। भारत सरकार के गृह विभाग ने पत्र लिखा था, उसका पालन नहीं हो रहा है।

संचार साथी ऐप से नागरिकों की जानकारी ली जाएगी – भूपेश बघेल

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन के उस आदेश पर भी बघेल ने सवाल उठाए, जिसमें मार्च 2026 से सभी नए मोबाइलों में “संचार साथी ऐप” को प्री-इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है। भूपेश बघेल ने कहा उस ऐप के जरिए अब लोगों की जानकारी ली जाएगी। सरकार हर नागरिक से डरी हुई है। अधिकारी कर क्या रहे हैं? छत्तीसगढ़ में ड्रग माफिया पकड़ा गया था, क्या हुआ उसका पता नहीं चला।

कहीं जमीन की गाइडलाइन बस्तर की वजह से ही तो नहीं बढ़ी? – भूपेश बघेल

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इसपर पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि बस्तर के लिए आपने एक फूटी कौड़ी नहीं दी। आपकी नजर बस्तर की ज़मीन, जंगल, खनिज पर है। नक्सल खत्म होने की बात तो हमने भी कही थी। हमारी सरकार में भी नक्सलियों से लड़ाई हुई। लेकिन हमने बस्तरवासियों को जमीन वापस कराई और वन अधिकार पट्टा के तहत जमीन बांटी। बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन्होंने एक भी काम किया हो तो बताएं। कहीं जमीन की गाइडलाइन बस्तर की वजह से ही तो नहीं बढ़ी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *