सूरजपुर। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर अवैध धान खपाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो पिकअप गाड़ियों से बिना टोकन लोड किया गया धान जब्त किया है।
यह मामला बसदेई चौकी क्षेत्र का है। बसदेई चौक के पास नियमित जांच के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध पिकअप—CG 15 CY 2026 और CG 29 AF 3433—दिखाई दीं। रोककर तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में बिना टोकन का धान भरा हुआ मिला।
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को मौके पर ही जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें अनुविभागीय दंडाधिकारी भैयाथान के सुपुर्द कर दिया है।

