बालोद। एक बार फिर अवैध तरीके से आयोजित प्रार्थना सभा को लेकर बवाल मचा है. बालोद जिले के रनचिराई थाना क्षेत्र के कलंगपुर गांव में अवैध प्रार्थना सभा को लेकर हिन्दू संगठनों के हंगामा मचाए जाने के बाद पुलिस ने पास्टर को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, कलंगपुर गांव में अवैध प्रार्थना सभा की जानकारी मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े लोगों मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. प्रार्थना सभा में 20 से अधिक ग्रामीण शामिल थे.
बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने आरोप लगाया कि अवैध प्राथना सभा की आड़ में भोले-भाले ग्रामीणों का धर्मांतरण किया जा रहा है. हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

