रायपुर। राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर उस वक्त हलचलें तेज हो गयी। जब इंडिगो एयरलाइंस ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी को जानकारी मिली की फ्लाइट के एक यात्री की तबीयत बिगड़ गयी है। 37 वर्षीय यात्री अमित सिन्हा, जो लिवर संबंधित गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, इलाज के लिए हैदराबाद जा रहे थे। लेकिन उड़ान के दौरान अचानक उनकी हालत खराब हो गई और डॉक्टरों के प्रयास से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की यह विमान सेवा सिलीगुड़ी (दार्जिलिंग) से हैदराबाद के लिए निर्धारित थी। फ्लाइट सोमवार सुबह 11:50 बजे दार्जिलिंग से रवाना हुई थी। लगभग डेढ़ घंटे की उड़ान पूरी करने के बाद, दोपहर 1:20 बजे पायलट ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। विमान को प्राथमिकता देते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत लैंडिंग की अनुमति दी।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर एयर होस्टेस ने प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और तुरंत पायलट को सूचना दी। विमान के रायपुर पहुंचते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक यात्री को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर्स ने जांच के बाद अमित सिन्हा को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और ग्राउंड स्टाफ ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी की। मृतक का शव विमान से उतारकर रायपुर के मर्चुरी में रखवाया गया। इस दौरान फ्लाइट को करीब दो घंटे से अधिक समय तक एयरपोर्ट पर रोककर रखा गया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद फ्लाइट ने दोपहर 3:32 बजे पुनः हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।

